मैं एक शासकीय शाला में शिक्षक हूँ मेरा कार्य ही मेरी पहचान है।मैंने बच्चों की शैक्षिक, शारिरिक, एवं मानसिक गुणवत्ता हेतु विज्ञान कक्ष निर्माण किया 1000 से अधिक शैक्षिक मॉडल बनाए। योग की क्लास, 1000 पौधों का वृक्षारोपण, संगोष्ठियों का आयोजन, कविता, कहानी शैक्षिक आलेख का लेखन, कवि सम्मेलनों में काव्यपाठ इस ब्लाग में आप मेरे कार्य के फोटो एवं कहानी के साथ समाज की दशा दिशा पर व्यक मेरे विचारों से परिचित हो सकेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें